Home » जेल में हुई थी दोस्ती, बाहर निकल पत्नी की हत्या का बनाया प्लान, फिर ऐसे दिया घटना को अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

जेल में हुई थी दोस्ती, बाहर निकल पत्नी की हत्या का बनाया प्लान, फिर ऐसे दिया घटना को अंजाम, दोनों आरोपी गिरफ्तार

बालोद। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।  6 मई को बालोद जिले के ग्राम तितुरगहन में बोरे में बंद मिले छोटी साहू के हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा। छोटी का पति और उसका दोस्त ही उसके हत्यारे निकले। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें  24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने किया है आरोपी द्वारा हत्या कर शव को छुपाने के उद्देश्य से बोरी में भरकर सड़क पर फेंका गया था। इसके पहले भी दोनों आरोपी हत्या के प्रकरण में सजा काट चुके हैं । जेल में दोनों हत्यारों को दोस्ती हुई थी जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। हत्या के इस मामले में खिलावन साहू पिता लालजी साहू, 42 वर्ष, ग्राम रमतरा, थाना गुरूर, जिला बालोद (छ0ग0) डीसूराम साहू पिता तिहारू राम साहू, 60 वर्ष, ग्राम रामपुर, थाना भखारा, जिला धमतरी (छ0ग0) को गिरफ्तार किया गया है।

0 बीमा का पैसा बांटने डील

पुलिस की मानें तो हत्या का एक कारण घरेलू विवाद है आरोपी खिलावन ने शादीशुदा और बच्चों के पिता होने के बावजूद पड़ोस की भेश्वरी साहू छोटी से दूसरी शादी कर ली जिसके 3 बच्चे भी हैं कुछ सालों तक सब ठीक चला जिसके बाद दोनों पति पत्नि में आये दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट होता रहता था। इसी बात से तंग होकर विगत 02 वर्ष पहले अपने जेल वाले दोस्त डीसूराम साहू के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया और 3,00,000 रू. का बीमा भी कराया और अपने दोस्त डीसूराम साहू से दोनों हत्या कर बीमा की राशि को आपस में बराबर-बराबर बांटने के लिये डील भी हुआ था।

शराब पिलाकर हत्या 

पुलिस के अनुसार आरोपी राम  खिलावन साहू के दोस्त डीसूराम ने फोन से छोटी को धमतरी बुलाकर, धमतरी बस स्टैण्ड से अपने दोपहिया वाहन में बैठाकर अपने गांव रामपुर ले जाकर अपने खेत में लेकर गया। वहां पहले से खरीदे गये शराब को छोटी को पिलाकर नशा होने पर उसके मुंह, नाक को दबाकर बेहोश कर दिया एवं पत्थर से उसके सीने में पटककर हत्या कर दिया। हत्या करने के पश्चात् डीसूराम साहू ने फोन करके खिलावन को बताया कि वह उसकी पत्नि भेश्वरी की हत्या अपने खेत में कर दिया है, तो पति खिलावन साहू ने मृतिका के शव को छुपाने के उद्देश्य से बोरी में भरकर अपने गांव के तरफ लाने के लिये बोला। तब आरोपी डीसूराम साहू ने एक पीले हरे रंग के यूरिया के बोरी में मृतिका के शव को भरकर वायर से बांधकर अपने वाहन टी.व्ही.एस. चैम्प एक्सल में सामने टंकी और सीट के बीच खाली जगह में रखकर रामपुर से सनौद होते हुए खिलावन के गांव जा रहा था कि सनौद गुरूर मार्ग में तितुरगहन के आगे बहुत आदमी खड़े होने से पकड़े जाने के डर से तितुरगहन गांव के पास सड़क में फेंककर वापस अपने गांव रामपुर आ गया। छोटी का मोबाईल एवं पर्स तथा टी.व्ही.एस. गाड़ी को अपने घर में छुपाकर रखा था।

Search

Archives