Home » एसईसीएल सीएमओ के घर जेवर व नगदी सहित 24 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद
छत्तीसगढ़

एसईसीएल सीएमओ के घर जेवर व नगदी सहित 24 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद

कोरबा। जिले में कुसमुंडा क्षेत्र में एसईसीएल के सीएमओ के घर में चोरों ने धावा बोलकर नगद कैश सहित लाखों के जेवर पार कर दिया। 24 लाख की चोरी की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची, वहीं घर पर लगे सीसीटीवी में चोरों की घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल कुसमुंडा चिकित्सा विभाग के मुख्याधिकारी अरविंद कुमार के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर ऑफिसर कॉलोनी में स्थित सी 5 निवास में यह चोरी की घटना हुई, जिसकी शिकायत मिलने पर कुसमुंडा थाना पुलिस दल साथ मौके पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी घटना की जांच के लिए बुलाया गया।

मकान मालिक एसईसीएल सीएमओ अरविंद ने बताया कि वह और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे, जब देर रात वापस लौटे तो देखा कि ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया गया है। कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीछे दरवाजा से चोर अंदर घुसे थे जहां इसके सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक कि तो पता चला कि चोर गिरोह पीछे दीवाल कूद कर घर में घुसे और अलमारी में रखे भारी मात्रा में सोने चांदी के गहने और कैश पार कर दिया. जिस वक्त ये घटना हुई घर पर कोई नही था. सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी घटना को अंजाम दिया है.

बेटी की शादी के लिए रखे थे गहने और कैश

एसईसीएल के सीएमओ अरविंद ने बताया कि उनकी एक बेटी है, जो बाहर जॉब करती हैं। कुछ दिनों बाद उसकी शादी होने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम आलमारी में रखे थे, जिसे चोरों ने पार कर दिया। वहीं इस मामले में कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया, कि घटना की सूचना मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Search

Archives