Home » केडिया परिवार के घर लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, आदतन चोर ने साथियों के साथ की थी चोरी
छत्तीसगढ़

केडिया परिवार के घर लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, आदतन चोर ने साथियों के साथ की थी चोरी

माल खपाने वाले दो सोनार भी गिरफ्तार

बाराद्वार। नेहरू चौक निवासी राजेश केडिया के घर विगत 1 अगस्त को उनकी मां का स्वर्गवास हो जाने के कारण पूरा परिवार रेलवे स्टेशन के पास जयकिशन केडिया के घर गए हुए थे। रात्रि में उनके घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। यहां से नगद 40 लाख और सोने चांदी के जेवर सहित कुल 55 लाख रूपए पार कर दिया। सुबह राजेश केडिया के पुत्र हनी केडिया अपने घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। घटना की सूचना बाराद्वार पुलिस को दी गई। पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फांरेंसिक टीम, डॉग स्कवायड और साइबर टीम की मदद ली गई।

पुलिस अधीक्षक एमआर अहीरे के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह और उप अधीक्षक अनिल गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाराद्वार निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी और साइबर टीम प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह की टीम को आरोपियों की पतासाजी में जुटे हुए थे। पुलिस की अलग-अलग टीम ने नगर के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला और मोबाइल डाटा का अवलोकन किया। इस दौरान जानकारी मिली कि घटना की रात 3 लड़के एक बाइक में घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे हैं। तस्दीक के दौरान पता चला कि उनमें से एक व्यक्ति आदतन चोर बाराद्वार बस्ती निवासी राजू खूंटे हैं। पुलिस ने राजू खूंटे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू की। कड़ी पूछताछ में राजू ने पुलिस को बताया कि दो अन्य साथी हिमायत खान निवासी जम्मू तथा विनोद चंद्रा निवासी गुजकुरिया जैजेपुर के साथ मिलकर राजेश केडिया के घर चोरी को अंजाम दिया है। चोरी के जेवर को सक्ती निवासी सुरेंद्र कसेर को 2,60,000 में बेच दिया। 4 लाख नगद और चोरी के 2 लाख लेकर उनके साथी हिमायत खान और विनोद चंद्रा जम्मू चले गए। तीन चार दिन बाद वापस लौटेंगे। राजू खूंटे को 60 हजार रूपए दिए थे। राजू खूंटे ने बताया कि बजाज प्लेटिना में चोरी करने आए थे। पुलिस ने राजू खूंटे से 59 हजार रूपए और प्लेटिना बाइक को जप्त कर लिया है। जेवर खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर निवासी कसेेर पारा सक्ती को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। सोनार ने राजू से सोने चांदी के जेवर खरीदने की बात स्वीकार कर लिया है। सोने को गलाकर ओम रिफायनरी सक्ती के संचालक नवनाथ निकम को बेचना स्वीकार किया। सुरेंद्र केसर से सोने चांदी के सिक्के और जेवर बरामद कर लिया गया है। ओम रिफायनरी के मालिक नवनाथ निकम द्वारा सोने को रिफाइंड कर बिस्किट बना दिया गया था। पुलिस ने 65 ग्राम सोना जप्त किया है। चोरी के दो अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी पतासाजी के लिए टीम भेजी गई है। तीनों आरोपी जम्मू में एक साथ काम करते थे। करीब 2 माह पहले यहां आकर जांजगीर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे।

दो अन्य चोरी को दे चुके हैं अंजाम

आरोपी राजू खूंटे ने पूछताछ में बताया कि दो अन्य चोरी को भी राजू बरेठ के साथ मिलकर अंजाम दे चुके हैं। वृंदा प्रसाद गुप्ता के घर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवर की चोरी की थी। अप्रैल 2023 में विनोद कुमार रोहिदास निवासी बाराद्वार बस्ती के साथ मिलकर बाराद्वार निवासी सिद्धार्थ राय के घर चोरी को अंजाम दिया। दोनों मामलों में सोने चांदी के जेवर सुरेंद्र कसेर को बेच दिया था। उक्त दोनों मामलों में भी सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले सुरेंद्र कसेर और नवनाथ निकम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

Search

Archives