मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में शराब के नशे में युवक दवा मांगने पहुंच गया। शराबी युवक ने स्टाफ नर्स और पुलिस से बदतमीजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया।
घटना मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक के सिरौली ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र की है। शराब के नशे में युवक देर रात दवाई लेने पहुंचा था। जिस वक्त युवक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, उस समय स्टाफ नर्स मौजूद थी। स्टाफ नर्स ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची। आरोपी ने पुलिस स्टाफ से भी बदतमीजी की। शराबी युवक पुलिस वालों से आईडी कार्ड मांगने लगा। इस दौरान युवक वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी को वीडियो बनाने से मना करता दिखा। पुलिस की टीम ने युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यहां अक्सर देर रात शराबी पहुंचते हैं और हंगामा करते हैं।