Home » नई पल्सर में दिपावली की बधाई देने गया था युवक, आग लगने से बाइक जलकर हुई खाक
छत्तीसगढ़

नई पल्सर में दिपावली की बधाई देने गया था युवक, आग लगने से बाइक जलकर हुई खाक

खैरागढ़। भिलाई से एक युवक अपनी नई बाइक पल्सर में अपने दोस्त के पास संगीत नगरी दिपावली की बधाई देने के लिए गया था। युवक की खड़ी गाड़ी में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई निवासी युवक प्रतीक व्यास दिवाली की बधाई देने और अपने मित्रों से मिलने पहुंचा था। संगीत विवि कैंपस एक परिसर में पल्सर बाइक एनएस 160 खड़ी कर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक में तेज आवाज के साथ आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आग की लपटों ने वाहन को चपेट में ले लिया। घबराए युवकों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और तत्काल कंपनी से कर्मचारी को बुलाया गया। युवक ने वाहन जलने की सूचना बीमा कंपनी को भी दी है। अभी मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

Search

Archives