Home » लहूलुहान हालत में मिला युवक, अस्पताल दाखिल, आधी रात पाम मॉल से निकला था
छत्तीसगढ़

लहूलुहान हालत में मिला युवक, अस्पताल दाखिल, आधी रात पाम मॉल से निकला था

कोरबा। टीपी नगर के पाम मॉल से आधी रातएक युवक लहूलुहान हालत में निकला, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बार से निकलते समय सीढ़ियों पर गिर पड़ा और सिर में चोट लगी। संजीवनी 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है। युवक की पहचान और अन्य जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives