Home » भगवान की मूर्ति से आभूषण निकालते हुए चोर हुआ लाइव, मुंह पर कपड़ा बांधकर आया मंदिर
छत्तीसगढ़

भगवान की मूर्ति से आभूषण निकालते हुए चोर हुआ लाइव, मुंह पर कपड़ा बांधकर आया मंदिर

सक्ती। जैजेपुर ब्लॉक के घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में देर रात चोरों ने धावा बोला। मंदिर में लगे सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि मुंह पर कपड़ा बांधे एक शख्स बड़े आराम से चोरी करते हुए कैद हो गया है। चोर ने भगवान की मूर्ति से सोने-चांदी के जेवरात निकाला और फरार हो गया। खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले में बिर्रा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की। हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल, चाम्पा एसडीओपी मौके पर उपस्थित है।
मिली जानकारी के अनुसार घिवरा गांव स्थित डोकरी दाई मंदिर में देर रात लगभग 2 बजे के आसपास मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर चोर मंदिर में घुसा और डोकरी दाई की मूर्ति से सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोने चांदी के जेवरात की कीमत लगभग 2 से 3 लाख रूपए है। सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा चोर बड़े आराम से दान पेटी से लाखों की चोरी सहित भगवान के शरीर से सोने चांदी के जेवरात निकाल रहा है। चोर इतना शातिर है कि सीसीटीवी के संबंध में उसे पहले से जानकारी है। इसलिए मुंह पर कपड़ा बांधकर आया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

Search

Archives