Home » स्कूटी के अंदर घुसा सांप.. पुर्जा-पुर्जा खोलकर किया अलग, सर्पमित्र ने सुरक्षित निकाला बाहर
छत्तीसगढ़

स्कूटी के अंदर घुसा सांप.. पुर्जा-पुर्जा खोलकर किया अलग, सर्पमित्र ने सुरक्षित निकाला बाहर

कोरबा। सड़क पर खड़ी स्कूटी में कहीं से आकर अचानक सांप घुस गया। यह देख आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना इतनी तेजी से हुई, कि कुछ समझ पाने से पहले ही सांप स्कूटी के भीतर छुप गया। उसे देखने रोड पर इतनी भीड़ जुट गई, कि कुछ देर के लिए जाम सा लग गया। इसकी सूचना सर्पमित्र को दी गई। सर्पमित्र ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी का पुर्जा खोलने को कहा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद धामन सांप को सुरक्षित निकाला गया। कुछ देर बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

यह मामला बालको क्षेत्र में सामने आया हैं। रविवार की शाम चेकपोस्ट बस्ती के पास मुख्य मार्ग पर खड़ी स्कूटी में अचानक सांप घुस गया। सांप को देख स्कूटी मालिक दूर हट गया। जब इसकी भनक आस पास के लोगों को हुई तो, मार्ग पर जाम लग गया। कुछ लोगों ने स्कूटी को हिला कर सांप को निकालने का प्रयास किया पर कोई फायदा न हुआ। आखिरकार इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दी। जितेंद्र ने थोड़ी ही देर में घटना स्थल पहुंचे। गाड़ी मालिक ने एक एक कर गाडी के सभी पुर्जे तक खुलवा दिए पर सांप का कोई पता नहीं चल रहा था। एक घंटे की मशक्कत के बाद सांप को किसी तरह बाहर निकाला गया।

जितेंद्र सारथी ने बताया यह धमना सांप है, जो ज़हरीला नहीं होता। पर लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं। साथ ही पहचान नहीं पाते। फिर साप को डिब्बे में बंद किया गया और तब जाकर लोगों ने राहत भरी सांस ली। सांप को पास के जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि इस समय थोड़ी सावधानी रखें। सांप गर्मी से बचने के लिए अक्सर छांव की तलाश में कहीं भी सुरक्षा देख घुसकर बैठ जाते हैं।

Search

Archives