Home » सबसे छोटा मतदान केंद्र : पांच वोटर्स के लिए जंगल के बीच अस्थायी रूप से झोपड़ी में बनेगा
छत्तीसगढ़

सबसे छोटा मतदान केंद्र : पांच वोटर्स के लिए जंगल के बीच अस्थायी रूप से झोपड़ी में बनेगा

कोरिया- बैकुंठपुर। भारत निर्वाचन आयोग वोटर्स को वोट डालने और साफ-सुथरी सरकार बनाने में अपनी भूमिका कर निर्वहन करने हर तरह से तरीके अपना रहा है। उसी का नतीजा है कि कोरिया में एक-एक वोट की कीमत समझ छत्तीसगढ़ का सबसे छोटा मतदान केंद्र शेराडांड़ झोपड़ी में बनाया जाता है। शेराडांड़ मतदान केंद्र में विधानसभा चुनाव-2023 में सिर्फ पांच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि पिछले विस चुनाव-2018 में चार, वर्ष 2013 में तीन वोटर्स थे।

कोरिया जिला के वनांचल विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत चंदहा का आश्रित ग्राम शेराडांड़ है। जोकि जिला मुख्यालय कोरिया से करीब 95 किलोमीटर और अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर जंगल के बीच बसा हुआ है। यह एरिया छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर सोनहत में स्थित है। पोलिंग पार्टी को पहुंचने के लिए उबड़-खाबड़, पगडंडी रास्ते से होकर जंगल-पहाड़ के बीच से गुजरना पड़ता है। साथ ही नदी को पार कर गांव पहुंचते हैं और अस्थायी मतदान केंद्र में वोटिंग कराते हैं। लोकसभा, विधानसभा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 100 फीसदी मतदान होता है। हालाकि कोरिया में शेराडांड़ की तरह ही दूसरा मतदान केंद्र कांटो भी है, जहां सिर्फ 12 मतदाता हैं। जिसमें 7 पुरुष व 5 महिलाएं हैं।

ये हैं पांच मतदाता

सिंगारो बाई चेरवा- राम प्रसाद, देवराज चेरवा- महिलपाल राम रौतिया- मुटुर राम रौतिया, सुमित्रा-दशरू, दशरू अहिंद-कबूर

लोकतंत्र- सात सदस्यीय टीम जाती है वोटर्स के पास

हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है। इसलिए वोटर्स को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाती है। मतदान टीम खुद वोटर्स के पास जाती है। कोरिया के पांच मतदाता वाले पोलिंग बूथ शेराडांड़ में सात सदस्यीय पोलिंग पार्टी की ड्यूटी लगती है, जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान केंद्र अधिकारी 1, 2, 3 व दो गार्ड और एक ऑब्जर्वर शामिल होते हैं। पोलिंग पार्टी हर चुनाव में झोपड़ीनुमा अस्थायी मतदान केंद्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्धारित समय तक बैठी रहती है।

जायजा लिया प्रशासन ने

कोरिया जिला के सोनहत विकासखंड में शेराडांड़ मतदान केंद्र हैं, जहां पांच वोटर्स हैं। यह भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारी को लेकर सेक्टर अष्फिसर मतदान केंद्र स्थल का जायजा ले चुके हैं। चुनाव से पहले मतदान केंद्र में समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।

विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया

Search

Archives