Home » पटरी पर लाल गमछा लेकर दौड़ा पुलिस का जवान, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान
छत्तीसगढ़ रायपुर

पटरी पर लाल गमछा लेकर दौड़ा पुलिस का जवान, आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की बचाई जान

रायपुर। फिल्मो में आपने देखा होगा कि कोई रेल की पटरी पर आत्महत्या करने के लिए चला जाता है, लेकिन एन वक्त पर हीरो की एंट्री होती है और उसे बचा लेता है, लेकिन ऐसी ही एक हकीकत घटना सामने आई है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से एक पुलिस का जवान प्रकाश सिंह राजनांदगांव जा रहा था। पुलिस जवान ने सरोना स्टेशन के पास देखा कि मीडिल लाइन में एक व्यक्ति पटरी पर लेटा हुआ है। उसका सिर पटरी पर था। जवान को समझते देर नहीं लगी कि वह आत्महत्या करने के लिए पटरी पर लेटा हुआ है। जवान ने चेन पुलिंग की., लेकिन ट्रेन स्पीड में थी। इसलिए ट्रेन करीब एक किलोमीटर दूर जाकर रूकी। जवान ने देखा कि मीडिल लाइन में एक मालगाड़ी तेजी से आ रही है और व्यक्ति सुसाइड करने पटरी पर अपना सिर रखा हुआ है। जवान अपने पास लाल गमछा रखा हुआ था। जवान ने मालगाड़ी को रोकने के लिए ट्रेन के सामने ही पटरी पर दौड़ लगा दिया। जवान के हाथ में लाल गमछा देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। ट्रेन की रफ्तार तो कम हो गई, लेकिन सुसाइड करने वाले व्यक्ति तक पहुंच गई। उसके कंधे और सिर में चोटें आई है, लेकिन उसकी जान बच गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। अब सोशल मीडिया जवान प्रकाश सिंह की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

Search

Archives