रतनपुर। कका पहाड़ आश्रम में महंत पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि प्रार्थी महंत श्यामसुंदर दास पर रतनपुर निवासी सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ दारा द्वारा काली कमली में रात्रि करीब 7 बजे पुरानी रंजिश और मोबाईल चोरी को लेकर विवाद किया जा रहा था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पास रखे कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था। इसकी रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध दर्ज किया गया था।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। इसी बीच मुखबीर से आरोपी के कोटा में होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ करने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी के कब्जे से धारदार कुल्हाड़ी को भी जप्त कर लिया गया था। आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 307 भादवि के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि मेलाराम कठौतिया, प्रआर सत्यप्रकाश यादव, आर दीपक मरावी, बसंत मानिकपुरी की विशेष भूमिका रही।