Home » तखतपुर : दिनदहाड़े लूटपाट की घटना… महिला का पर्स, मोबाईल और नगदी लेकर फरार लूटेरे
छत्तीसगढ़

तखतपुर : दिनदहाड़े लूटपाट की घटना… महिला का पर्स, मोबाईल और नगदी लेकर फरार लूटेरे

तखतपुर। देवरी ग्राम स्थित डीएवी स्कूल के पास गुरूवार की सुबह करीब 11.20 बजे एक महिला से झपटमारी की सनसनीखेज वारदात हुई है। ग्राम नगोई निवासी रीमा साहू अपने पति और दो बच्चों के साथ बाइक से ग्राम पिरैया चकरभाठा में एक शादी समारोह से लौट रही थी। जब वे देवरी स्थित डीएवी स्कूल के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने चलते वाहन से रीमा साहू के कंधे में लटका हुआ लाइट पिंक कलर का पर्स झपट लिया।

झपटमारी के बाद आरोपी बाइक सवार युवक तेजी से तखतपुर की ओर भाग निकले। रीमा साहू और उनके पति ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया। लेकिन आरोपी की बाइक बिना नंबर प्लेट की थी और वे तेजी से निकल गए। पीड़िता के अनुसार पर्स में 500 रूपए नगद, पीओसीओ कंपनी का मोबाईल जियो सिम लगा है। हार, श्रृंगार का सामान आदि रखा हुआ था। मोबाईल का आईएमईआई नंबर भी पीड़िता ने पुलिस को उपलब्ध कराया है। घटना के बाद रीमा साहू ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद तखतपुर थाने में लिखित शिकायत की गई। अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।

Search

Archives