Home » बैंक से घर लौट रही बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े झपटमारी, 34 हजार सहित दस्तावेज लूटकर फरार
छत्तीसगढ़

बैंक से घर लौट रही बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े झपटमारी, 34 हजार सहित दस्तावेज लूटकर फरार

बिलासपुर। मामा भाचा तालाब क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक रिटायर नर्स से अज्ञात युवक ने दिनदहाड़े झपटमारी कर 34 हजार रूपए और बैंक के दस्तावेजों से भरा थैला लूट लिया। पुंलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोरमा मसीह जो स्वास्थ्य विभाग से रिटायर नर्स है। कारगिल चौक कस्तूरबा नगर की निवासी है। वे भारतीय स्टेट बैंक नेहरू चौक शाखा से 23 हजार रूपए युको बैंक, मामा भाचा तालाब शाखा से 11 हजार नगद निकालने के बाद घर लौट रही थी। कुल 34 हजार रूपए नगदी के साथ पासबुक और अन्य दस्तावेज एक गुलाबी रंग के पर्स में उनके कपड़े के थेले में रखे थे। दोपहर करीब 3.10 बजे जब वे शिव टॉकीज की ओर पैदल बढ़ रही थी, तभी एक अज्ञात युवक पीछे से आकर उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और उनका थैला छीनकर मन्नू चौक की ओर भाग निकला। घटना के बाद उन्होंने तुरंत फोन कर अपने बेटे को जानकारी दी। बेटा शशिकांत मसीह मौके पर पहुंचा और आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। प्रार्थिया ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।

Search

Archives