कोरबा। पर्यटन स्थल सतरेंगा के डुबान क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली थी। पुलिस ने शव का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उसके सिर पर चोंट के निशान मिले है। घटनास्थल से थोड़ी दूर खून के छिटे और चप्पल भी मिला है। मृतिका के दाएं हाथ में गोदना से अंग्रेजी में शंकर लिखा हुआ है। मृतिका के शव को मेडिकल कालेज अस्पताल के मर्च्यूरी में सुरक्षित रखवाया गया है। दो दिन बाद भी लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले में हत्या की आशंका भी जताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा सतरेंगा जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने की बात कही जा रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि युवती के हाथ में शंकर नाम का गोदना पाया गया है। इस आधार पर संभावना है कि युवती पढ़ी लिखी होगी। ऐसे में पुलिस को शैक्षणिक संस्थाओं की भी मदद मिल सकती है। जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में युवती की फोटो से शीघ्र शिनाख्त हो सकती है, क्योंकि शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक और सहपाठी पढ़ने वाले बच्चों को भली भांति पहचान लेते हैं। शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक लंबे समय तक सेवा देते हैं। वे लंबे समय तक बच्चों को नहीं भूलते। जिले के प्रत्येक शैक्षणिक संस्थाओं में फोटो प्रेषित कर युवती के संबंध में जानकारी ली जाए तो मृतिका की शिनाख्त शीघ्र हो सकती है।