Home » गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, परखच्चे उड़े, दो लोग घंटों तक फंसे रहे कार सवार
छत्तीसगढ़

गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, परखच्चे उड़े, दो लोग घंटों तक फंसे रहे कार सवार

कवर्धा। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 12 घंटों में रायपुर और कवर्धा जिले में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में चार व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।

कवर्धा में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर बीती रात सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण पब्लिक स्कूल पास तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार दो लोग घंटों तक फंसे रहे, जिन्हें दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में घायल दोनों कार सवारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों घायल दुर्ग जिले के कुम्हारी निवासी बताए गए हैं। इधर रायपुर में रायपुर-धमतरी मार्ग पर आज तड़के रायपुर से धमतरी जा रही सवारी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज और इंडियन ढाबा के बीच घटित दुर्घटना में चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Search

Archives