Home » जेल से छूटकर अपने घर पहुंचे आरोपी ने गवाह पर किया टांगी से हमला
कोरबा छत्तीसगढ़

जेल से छूटकर अपने घर पहुंचे आरोपी ने गवाह पर किया टांगी से हमला

कोरबा। हत्या के मामले जेल से जमानत पर छूटकर अपने घर पहुंचे आरोपी ने मुख्य गवाह को जान से मारने के इरादे से उसके ऊपर टांग से हमला किया. इस घटना में गवाह की जान बाल-बाल बच गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मामला लेमरु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंड्राडीह का है. पांच साल पहले आंतूराम ने एक भिखारी की हत्या कर दी थी. मामले जमानत पर रिहा होने के बाद जब वह अपने गांव पहुंचा बदला लेने की मंशा से छोटकाराम व उसके पुत्र को जान से मारने की फिराक में था. जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया गया है, आगे जांच की जा रही है.में छोटकाराम व उसका पुत्र मुख्य गवाह था. इस मामले में आरोपी जेल में था

Search

Archives