Home » नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से हुई बरामद
छत्तीसगढ़

नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र से हुई बरामद

जांजगीर- चांपा। नाबालिग को बहला फुसलाकर अपहरण करने वाले आरोपी को जांजगीर-चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटी। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि बलौदा निवासी गजेंद्र कुमार धीवर नाबालिग को पुणे महाराष्ट्र भगाकर ले गया है। पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से नाबालिग को बरामद कर लिया है। आरोपी कोे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष परिहार, एसआई सत्यम चौहान, एएसआई बीएस लकड़ा, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमृत सूर्या आरक्षक पादुम जाटवर, महिला आरक्षक मालती लहरे एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives