Home » ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले युवक पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य दो आरोपी फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रार्थी सूर्यकांत केवट निवासी पचरीघाट कोतवाली ने विगत 11 जून की रात करीब 1 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका पुत्र राहुल केंवट अमरैया चौक चिगराजपारा ब्यूटीपार्लर के काम से गया हुआ था। रात्रि करीब 12.00 बजे रेहान कुरैशी, अली वारिस कुरैशी, शेरू खान ब्यूटी पार्लर के सामने पहुंचेक और क्यों आया है कहते हुए गाली गलौच कर विवाद करने लगे। इसी दौरान हत्या करने नियत से चाकू तथा लकड़ी के बत्ते से प्राणघातक हमला कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने धारा 307 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया था। वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरी. कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपी रेहान उर्फ अजमल कुरैशी पिता असलम कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला चांटीडीह को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी अली वारिस, शेरू खान फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Search

Archives