Home » चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना पहुंचकर आरोपी ने पुलिस से ये कहा…
छत्तीसगढ़ रायपुर

चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाना पहुंचकर आरोपी ने पुलिस से ये कहा…

रायपुर। अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना खमतराई इलाके की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि गुरूवार की रात करीब 9 बजे जब वह काम से लौटा तो पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी। गुस्से में आकर उसने चाकू से पत्नी काजल के गले और पेट पर कई वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गई और उसने मौके पर दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक पेशे से क्रेन ऑपरेटर राधेश्याम वर्मा का पत्नी काजल वर्मा से हमेशा विवाद होता था। घटना के दौरान दंपती की एक डेढ़ साल की बच्ची भी वहां मौजूद थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद थाने पहुंचकर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उससे गलती हो गई है। उसने पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी की बातें सुन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी चौंक गए।

उन्होंने फौरन घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पत्नी की लाश जमीन पर पड़ी थी। फर्श पर खून ही खून था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले भी उसने पत्नी को फोन पर बात करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मानती थी और लंबी बातें किया करती थी। इसे लेकर पति अपनी पत्नी पर शक करता था।

Search

Archives