बस्तर। करंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई, वहीं उसे बचाने गई 12वीं की छात्रा भी चपेट में आ गई। इससे इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, ईलाज जारी है। घटना बस्तर के भानपुरी इलाके की है।
जानकारी के अनुसार रतन बघेल जो पेशे से शिक्षक हैं और वर्तमान में संकुल समन्वयक के पद पर संकुल केंद्र खोरखोसा में पदस्थ थे। आज सुबह खेत की तरफ गए थे। इस दौरान शिक्षक करंट प्रवाहित बिजली की तार के चपेट में आ गए। खेत में पहले से मौजूद 12वीं की छात्रा जब उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। आसपास उपस्थित लोगों व 108 की सहायता से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां ईलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई वहीं छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो दिन पहले तेज आंधी-तूफान की वजह से कई जगह बिजली के तार टूटकर गिए गए थे जिसके कारण यह हादसा हो गया।
