रायपुर। आदिवासी छात्रावास में घुसकर शराब के नशे में मारपीट करने वाला निलंबित ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला के साथ बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद टीआई राकेश चौबे को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया था। पीड़ित महिला बयान देने कालीबाड़ी स्थित विशेष अनुसूचित जाति-जनजाति थाने पहुंची। यहां महिला ने अपने साथ हुई घटना को लेकर बयान दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि देवेन्द्र सेक्टर-2 में संचालित गर्ल्स हॉस्टल के संचालिका ने ट्रैफिक थाने में पदस्थ टीआई के खिलाफ हॉस्टल में जबरन घुसकर महिला स्टॉफ के साथ मारपीट तथा अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह रिपोर्ट गंज थाना में शनिवार दोपहर को लिखाई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही हॉस्टल संचालिका ने साक्ष्य के रूप में गंज पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दोषी टीआई को निलंबित किया था। पीड़ित महिला के कालीबाड़ी स्थित विशेष अनुसूचित जाति-जनजाति थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराने के बाद टीआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
