Home » ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड
छत्तीसगढ़

ड्यूटी के दौरान नशे में धुत आरक्षक को एसपी ने किया सस्पेंड

कबीरधाम।  ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए आरक्षक को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, बुधवार को कवर्धा शहर के रायपुर रोड में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अभिषेक लकड़ा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था और हंगामा कर रहा था। लोगों से विवाद करने में आमादा था।

इस घटना को लेकर लोगों ने शिकायत की जिसके बाद आरक्षक का जिला अस्पताल मे मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में ज्यादा मात्रा में शराब सेवन किए जाने की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त आरक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में ड्यूटी के समय नशे की हालत में होना अस्वीकार्य है। यह न सिर्फ विभाग की साख को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि आम जनता का भरोसा भी डगमगाता है। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी।

Search

Archives