गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मां के साथ सो रही बच्ची को सांप ने डस लिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां की नींद खुली तो देखा कि एक सांप बिस्तर के पास ही बैठा हुआ था। मां को समझने में देर न लगी कि इसी सांप ने बच्ची को काटा है और आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन मासूम को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मरवाही गांव निवासी करसायल परिवार की पांच साल की बच्ची भूमि शनिवार रात खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ कमरे में सोने चली गई। रात करीब 11 बजे बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मां की नींद खुली। सांप को बिस्तर के पास बैठा देख मां घबरा गई। मां ने बिना देरी किए बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
