रायगढ़। कोतरारोड थाने के एएसआई राजेंद्र प्रसाद राठौर के होश उस समय उड़ गए जब गोरखा के एक गैरेज में उन्होंने दो ट्रेलर पर एक ही नंबर का नंबर प्लेट लगा देखा। उन्होंने इसकी सूचना थाना प्रभारी व अफसरों को दी। जांच करने पहुंची टीम ने खड़े ट्रेलर की ट्रॉली में पीछे की ओर नंबर प्लेट पर सीजी 13 एलए 6555 लिखा देखा, इसी के बाजू में दूसरा ट्रेलर था जिस पर भी यही नंबर लिखा था। मामले की जांच के बाद वाहन मालिक, मिस्त्री के साथ ही ड्राईवर को कोतरारोड पुलिस और साइबर सेल की टीम ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।
पुलिस ने राधाकृष्ण धाकड़ 34 वर्ष जो राजस्थान का निवासी है वर्तमान में गोरखा में निवासरत है, राजकुमार दहायत 34 वर्ष मध्यप्रदेश सतना निवासी, रमेश बिश्नोई 40 वर्ष हिसार हरियाणा के रहने वाले को गिरफ्तार किया है।
