Home » पत्नी को मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया पति, डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारा
छत्तीसगढ़

पत्नी को मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखला गया पति, डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारा

कबीरधाम ।  ग्राम तेलियापानी-लेदरा में चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पति खेलन उर्फ राऊत धुर्वे (30) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को ग्रामीणों से सूचना मिली कि ग्राम तेलियापानी-लेदरा में खेलन सिंह ध्रुवे ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी खेलन ने छह अगस्त की रात को हत्या की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह सात अगस्त से फरार था। आठ अगस्त को पुलिस ने आरोपी को पास के ही गांव से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी खेलन ने बताया कि छह अगस्त की रात को अपने बड़े भाई के घर में त्योहार मना रहे थे। रात में पत्नी को मामा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर पत्नी व मामा के साथ मारपीट की। मामा डर से भाग गया। खेलन ने पत्नी के साथ डंडे से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)बीएनएस का अपराध दर्ज कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

Search

Archives