पहले भूख हड़ताल फिर आत्मदाह की चेतावनी
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय में स्थित एसबीआई के ब्रांच मैनेजर पर एक ग्रामीण ने गंभीर आरोप लगाया है। उसने न्याय नहीं मिलने पर पहले तो भूख हड़ताल और फिर आत्मदाह की चेतावनी दी है। ग्रामीण ने बकायदा प्रशासन को आवेदन देकर विरोध प्रदर्शन की अनुमति भी मांगी है।
दरअसल ग्रामीण रूपचंद मनहर पिता होरीलाल ग्राम सरगंवा मस्तूरी निवासी ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम मस्तूरी को ज्ञापन सौंपा है। उसने पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय के लिए एसबीआई बैंक मस्तूरी में 12 लाख रूपए लोन के लिए आवेदन दिया था। जिसे पास करने के एवज में बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी द्वारा एडवांस में 10 परसेंट कमीशन की मांग की गई। जिसे आवेदक द्वारा अपनी मुर्गियां बेचकर 2 महीने में दे दी गई। इस दौरान प्रत्येक शनिवार को मैनेजर द्वारा देशी मुर्गी की डिमांड की गई। आवेदक ने उसे देशी मुर्गा भी खिलाया। ग्रामीण के अनुसार मैनेजर कुल 38 हजार रूपए के मुर्गे खा गया, लेकिन लोन नहीं दिलाया। इससे व्यथित होकर आवेदनक रूपचंद ने अपना ज्ञापन सौंपकर 2 दिसंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक भूख हड़ताल करने और इसके बाद भी पैसे नहीं मिलने पर कीटनाशक पीकर या आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक मैनेजर सुमन कुमार चौधरी की होगी।