Home » सरपंच की दबंगई : साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, मौके पर हुई मौत, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़

सरपंच की दबंगई : साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा, मौके पर हुई मौत, मामला दर्ज

धमतरी।  सरपंच की दबंगई दिखाते हुए युवक की साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी।युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच सहित 10 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।मिली जानकारी के अनुसार मामला धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र के सरसोपुरी गांव में सामने आया है। शुक्रवार की रात युवक खिलेश्वर यादव गांव में ही घूम रहा था। इस दौरान सरपंच रिंकू सेन कुछ लोगों को लेकर पहुंचा और युवक पर गांव के पैरावट में आग लगाने का आरोप लगाते हुए उससे विवाद करने लगा। युवक इस बात से इंकार किया तो सरपंच ने उसकी पिटाई कर दी। जिसे देखने के बाद सरपंच के साथ मौजूद लोगों ने भी युवक को पीटना शुरू कर दिया। सरपंच और उसके साथियों ने युवक को इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने इसकी शिकायत अर्जुनी थाने में की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सरपंच रिंकू सेन सहित 10 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Search

Archives