Home » बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

बिलासपुर-कोलकाता फ्लाइट में बम की अफवाह से मचा हड़कंप

बिलासपुर। बिलासपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ा हंगामा मचा जब बिलासपुर से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैली। इस अफवाह के चलते एयरपोर्ट पर दहशत का माहौल बन गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा और सुरक्षा प्रक्रिया शुरू की। यात्रियों में अफरातफरी मची, सुरक्षा के लिहाज से सभी को तुरंत फ्लाइट से उतारा गया। कलेक्टर, एसपी और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

बम स्क्वाड ने पूरी फ्लाइट की गहन जांच की। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और अन्य सुरक्षा विभागों की टीमों ने भी मोर्चा संभाल लिया। बम की जांच के बाद फ्लाइट को सुरक्षित घोषित कर दिया गया और फ्लाइट रवाना कर दी गई, लेकिन यात्री अभी भी दहशत में नजर आए। हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वही आगे की जांच चल रही है और प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Search

Archives