Home » 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, इंटर 80.74, हाईस्कूल का 75.64 फीसदी रहा परिणाम
छत्तीसगढ़

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, इंटर 80.74, हाईस्कूल का 75.64 फीसदी रहा परिणाम

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ने कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इंटर का रिजल्ट 80.74 फीसदी रहा। जबकि हाईस्कूल का 75.64% परिणाम रहा।

 

छात्रा सिमरन शब्बा ने 10वीं में किया टॉप

जशपुर की आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा ने दसवीं में 99.50% लाकर छत्तीसगढ़ की दसवीं बोर्ड में टॉप वन में जगह बनाई है। रिजल्ट घोषित होने के बाद से सिमरन के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सिमरन के पिता मो. शाहिद अंसारी पेशे से दर्जी हैं।

जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई दिया है। वहीं कलेक्टर रवि मित्तल, जिला शिक्षाधिकारी पीके भटनागर भी कुछ देर बाद टॉप टेन में आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे।

 

 

हाई स्कूल के टॉपर

जशपुर की रहने वाली सिमरन शब्बा ने 600 में 597 यानि 99.50 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर गारियाबंद की होनिसा 98.83 फीसदी रहीं हैं। श्रेयांश कुमार यादव 98.33 फीसदी तीसरे नंबर पर रहे। जबकि चौथे पर क्रमश: राहुल 98.17 प्रतिशत, डॉली साहू, अंशिका, अर्पिता रहे हैं।

12वीं में महक अग्रवाल ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में महक अग्रवाल सरायपाली महासमुंद ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। कुल 34 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटर के टॉपर- इंटर में महक अग्रवाल ने 97.40 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है। कोपल ने दूसरा स्थान पर रहीं, उन्होंने 97.00 फीसदी अंक पाए। प्रीति 96.80 फीसदी अंक के तीसरे नंबर पर रहीं, आयुषी भी तीसरे नंबर पर रहीं। समीर कुमार भी चौथे नंबर पर रहे हैं। समीर ने 96.60 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

Search

Archives