Home » जशपुर के अंर्तगत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में गेस्ट लेक्चरर के पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ जसपुर

जशपुर के अंर्तगत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में गेस्ट लेक्चरर के पदों पर भर्ती

जिला जशपुर छ.ग. के अंर्तगत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराने हेतु सत्र 2023-23 के लिये व्यवसाय विषय फिटर, कोपा, वेल्डर, विद्युतकार एवं टेक्नेशियन स्मार्ट हेल्थ केयर (आई.टी.आई.) वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साईस एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग तथा कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदो के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 20 मार्च 2023 सायं 05.00 बजे तक स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।पदों के नाम -मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)पदों की संख्या -कुल 08 पदविभाग का नाम -कार्यालय नोडल अधिकारी/प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला – जशपुर (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथिया :-आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 05-03-2023आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20-03-2023
शैक्षिक योग्यता :-आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में ए.टी.आई./सी. आई/एन.बी.टी.आई / आर बी.टी.आई ./आई टॉट समकक्ष होना चाहिए।शैक्षणिक योग्यता के संपूर्ण जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करके देखें।इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दिनांक 20/03/2023 शायं 05.00 बजे तक नोडल अधिकारी/प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव जिला -जशपुर छ०ग० पिन कोड 496118 के नाम स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।

Search

Archives