Home » पत्नी के हत्या के बाद 10 वर्ष से फरार पति को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

पत्नी के हत्या के बाद 10 वर्ष से फरार पति को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। पत्नी की हत्या करने के बाद 10 वर्ष से फरार हत्या के फरार स्थायी वारंटी पति को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार गोविंद सिंह ऊर्फ नान्हू ऊर्फ चमरा कंवर उम्र 46 वर्ष निवासी कोनकोना थाना बांगो का 30 मई 2013 को ससुराल में पत्नी कुंवर बाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गोविंद ने पत्नी की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। मामले की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्र. 113/2013 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में विवेचना पूर्ण होने से 6 फरवरी 2014 को माननीय न्यायालय में धारा 299 जा.फौ. के तहत फरारी में चालान पेश किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त फरार आरोपी का स्थायी वारंट जारी किया गया था। जो पिछले दस वर्षों से लंबित था। उक्त आरोपी/स्थायी वारंटी के अपने घर में आने की सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर फरार स्थायी वारंटी को दस वर्ष बाद पकड़ने में सफलता मिली है।

Search

Archives