Home » रतनपुर पुलिस पर फिर लगा गाली गलौज और मारपीट का आरोप, एसपी से की गई शिकायत
छत्तीसगढ़

रतनपुर पुलिस पर फिर लगा गाली गलौज और मारपीट का आरोप, एसपी से की गई शिकायत

बिलासपुर। पुलिस की जबरिया कार्रवाई को लेकर एक बार फिर रतनपुर में हंगामा खड़ा हो गया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में नगवासी मुख्यालय पहुंचे। एसपी संतोष कुमार से शिकायत की गई है।

पीड़ित दुकानदार बहादुर साहू ने बताया कि 27 जनवरी की रात 10.30 से 11 बजे के बीच रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग भीम चौक स्थित पान दुकान के पास पहुंची। गाड़ी से बाहर आकर पुलिस आरक्षक ने झूठा आरोप लगाकर गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद थाने ले गए। जहां झूठा आरोप लगाकर कार्रवाई की गई। पीड़ित के अनुसार दूसरे दिन सुबह लोगों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। नगर के लोगों ने पुलिस की जबरिया कार्रवाई का विरोध किया। साथ ही मामले की शिकायत पुलिस से की।

नगरवासियों ने मामले में दोषी सभी पुलिस कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ ही उन्हें हटाने की मांग की है। उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बताया है कि किस तरह पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट करते हुए दुकान से घसीटा गया। पीड़ित के अनुसार पहले भी धमकी देने के साथ झूठी कार्रवाई करने की बात कही गई है। जिससे दुकानदार परेशान है। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगरवासियों के साथ साहू समाज भी दुकानदार का समर्थन करने आगे आया हैं। मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।

Search

Archives