Home » रामसिंह के हत्यारे ने मुक्तिधाम में रखी तलवार और फिर चिट्ठी रखकर दी चेतावनी
छत्तीसगढ़

रामसिंह के हत्यारे ने मुक्तिधाम में रखी तलवार और फिर चिट्ठी रखकर दी चेतावनी

कोरबा। जिले क्रे नवापारा गांव में हुई हत्या का रहस्य अभी भी बरकरार है। अज्ञात हत्यारे की तलाश करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। नवापारा के राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुलाने के बाद लगातार धमकी भरा संदेश दे रहा है। इसके चलते गांव में दहशत का माहौल है। एक बार फिर हत्यारे ने सभी को चौका दिया है। जिस मुक्तिधाम में राम सिंह कंवर का अंतिम संस्कार किया गया था, वहां पिलर पर एक ढाई फिट का तलवार और उसके नीचे एक चिट्ठी में संदेश छोड़ दिया गया है। चिट्ठी में क्या लिखा है इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस कारण किसी ने न तो तलवार को हाथ लगाया है और ना ही चिट्ठी को। हत्यारा एक के बाद एक पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा है, उससे पुलिस भी पार नहीं पा रही है। यह सब करने वाला व्यक्ति आखिर है कौन ? यह सोचकर पुलिस भी काफी परेशान है। हैंडराईटिंग एक्सपर्ट के जरिए पुलिस संदेश लिखने वाले तक पहुंचने के प्रयास में जुटी ही थी, कि अब तलवार के नीचे चिट्ठी छोड़ने का नया मामला सामने आ गया है। फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives