कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे स्कूली बच्चे से जमकर मारपीट की जा रही है। यह वीडियो कथित तौर पर कवर्धा जिले के एकलव्य स्कूल का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।
घटना के बाद बच्चों में भय जिला प्रशासन वीडियो की पुष्टि में जुटी हुई है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से छोटे- छोटे बच्चों को पीटा जा रहा है। बच्चों के बाल काटे जा रहे है।घटना के बाद परिजनों और बच्चों में भय दिखाई दे रहा है। ये वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस से कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश बता दें, कि कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने टीम गठित कर वायरल वीडियो की जांच का निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो से जिले भर मे हड़कंप मच गया है। लोग दहशत में नजर आ रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही इस वीडियो की सच्चाई सामने आ पाएगी। —
