Home » प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर को बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप, प्रधानाध्यापक सस्पेंड
छत्तीसगढ़

प्राथमिक विद्यालय की महिला टीचर को बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोप, प्रधानाध्यापक सस्पेंड

सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर एक महिला शिक्षिका को बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप लगा है। प्रधानाध्यपक को निलंबित कर दिया गया।

आरोपी सुशील कुमार बरबसपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और शिक्षक को बंदूक दिखाकर धमकाया तथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह मामला तब प्रकाश में आया जब शिक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गई।

Search

Archives