कांकेर। कॉलेज प्राचार्य द्वारा जहर सेवन का मामला सामने आया है। शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य बी समुंद ने कॉलेज परिसर में जहर का सेवन किया है, वहीं उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। कांकेर में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्राचार्य के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने शहर के एक पत्रकार पर 20 लाख रूपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पूरी घटना 2 नवंबर की है जब प्राचार्य बी समुंद ने कॉलेज परिसर में ही जहर का सेवन कर लिया था। प्राचार्य पुत्र ने आज सुबह प्राचार्य के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मीडिया के सामने लाया है जिसमें प्राचार्य ने शहर के पत्रकार शाहरूख खान पर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही 20 लाख रूपए नहीं देने पर नौकरी से हाथ धोने व जेल भेजने जैसी धमकी देने का भी गंभीर आरोप कथित पत्रकार शाहरूख खान पर लगाया है।
0 किया जा रहा था ब्लैकमेल
सुसाइड नोट पर प्राचार्य ने शहर के पत्रकार शाहरुख खान का जिक्र करते हुए लिखा है कि उनके द्वारा लगातार आरटीआई लगाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था, आरटीआई का जवाब ना मांग कर रोजाना उनके निजी नंबर पर फोन कर पैसे की मांग करता था यही नहीं उक्त पत्रकार के द्वारा उन्हें धमकी भी दी जा रही थी की यदि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है और तुम्हें जेल भी हो सकती है।
बता दें कि प्राचार्य की सेवानिवृत्ति में 1 साल का ही समय बचा है जिस पर उक्त पत्रकार के द्वारा उन्हें पेंशन जैसे प्रकरण में भी दिक्कत आने की धमकी लगातार दी जा रही थी, प्राचार्य के पुत्र ने बताया कि उक्त पत्रकार के द्वारा काफी रकम डरा धमका कर वसूल भी ली गई है, पत्रकार की लगातार धमकियों से तंग आकर ही ही उनके पिता ने जहर सेवन किया है प्राचार्य के पुत्र ने उक्त पत्रकार पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पूरे मामले में एसडीओपी मोहसिन खान ने बताया कि शिकायत पत्र और सुसाइड नोट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है मामले की जांच जारी है।
0 पत्रकार संघ ने की कार्रवाई की मांग
पत्रकार संघ ने पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर दोषी पत्रकार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि इस तरह से पत्रकारिता के पेशे को बदनाम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।