Home » कोहड़िया नहर में डूबे छात्र की तलाश शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस
छत्तीसगढ़

कोहड़िया नहर में डूबे छात्र की तलाश शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस

कोरबा। कोहड़िया नहर में नहाने गए एक 17 वर्षीय छात्र गुरूवार को अचानक बह गया। लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि सुबह अविनाश क्षत्रिय अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। उसने नहाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद पानी के तेज बहाव में बह गया। लापता अविनाश की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों ने कई घंटों तक पुलिस और रेस्क्यू टीम के न पहुंचने पर नाराजगी भी जाहिर की। शाम 5 बजे के करीब आखिरकार नहर में बहे छात्र की तलाश शुरू की गई। डीडीआरएफ एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र की खोजबीन में जुट गई है। पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Search

Archives