Home » स्टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने काटा 17 हजार का चालान
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

स्टंट करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने काटा 17 हजार का चालान

बिलासपुर। कार व बाइक स्टंटबाजों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त नजर आ रही है। वायरल वीडियो और सोशल मीडिया एकाउंट के रील्स से पता लगाकर उनके खिलाफ मोटर वीकल्स एक्ट के तहत कानूनी और चलानी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दो अलग-अलग वायरल वीडियो पर पुलिस की चलानी कार्यवाही से स्टंटबाजो में दहशत है। सोमवार को बिलासपुर यातायात पुलिस ने शहर के सीपत रोड स्थित सरकंडा मार्ग में कथित युवक वाहन क्रमांक सीजी-10AZ6945 में सवार होकर कार के दोनों गेट से बाहर निकलकर फर्राटे भर रहें थे। वीडियो और रील्स को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने यातायात पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए वाहन मालिक कमलेश्वर सिंह, गार्डन सिटी मोपका निवासी समेत सभी कथित युवकों के खिलाफ मोटर वीकल्स एक्ट की धारा 189, 03/181, 05/180 अन्तर्गत 17 हजार रुपए की चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिस पर यातायात पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Search

Archives