पचपेड़ी। थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की लाश गांव के बाहर खेत में पेड़ के नीचे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनवा के खार में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने परसा पेड़ के नीचे एक अज्ञात वृद्ध की लाश पड़ी देखी, जिसके बगल में विजेता नामक कीटनाशक की खाली शीशी भी पड़ी हुई थी, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पचपेड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात शव के बगल में पड़े सामानों की जांच की। मौके से मिले आधार कार्ड से पता चला कि मृतक का नाम रामाधार यादव पिता बोधराम यादव 75 वर्ष है, जोकि बलौदा बाजार जिले के कोसमसरा का रहने वाला है। वह पिछले कुछ दिनों से पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम जैतपुरी में अपनी बेटी दामाद के घर में रहता था, जो शुक्रवार को अपने घर वापस बलौदाबाजार जाने के लिए निकला था। उसकी लाश ग्राम मनवा के खार में मिली। पचपेड़ी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा कि वृद्ध की मौत किन कारणों से हुई है।