Home » नशीला पदार्थ छिड़ककर भगवानपुर में घर से 15 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

नशीला पदार्थ छिड़ककर भगवानपुर में घर से 15 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर शांति विहार कालोनी में छत के सहारे घर में घुसे चोरों ने आलमीरा से नकद, जेवरात समेत करीब पंद्रह लाख से अधिक की चोरी कर ली। मामले में गृहस्वामी पंकज कुमार ने सदर थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि अन्य दिनों की भांति गृहस्वामी परिवार के सदस्यों के साथ घर में सोए थे। चोरों ने घर में नशीला पदार्थ छिड़क दिया। छानबीन में घर के कुछ ही दूरी पर जेवरात के खाली डब्बे गिरे मिले है। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है, ताकि चोर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जा सके।

Search

Archives