Home » कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़

कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। रामसागर तालाब के समीप मुस्लिम जमात का कब्रिस्तान में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुट गई है। कंकाल को देखकर ऐसा लग रहा है कि छह से सात माह पुराना है। कंकाल टीशर्ट और धोती के साथ मिला है। कंकाल की हाइट लगभग साढ़े पांच फीट से ऊपर है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि हत्या कर लाश को फेंका गया था। कोतवाली थाना प्रभारी नरेश चैहान ने बताया कि, कंकाल मिला है। मामले की जांच की जा रही है। लापता लोगों की फाइल को खंगाला जा रहा है। आसपास के क्षेत्र में पतासाजी की जा रही है।

Search

Archives