Home » कर्ज चुकाने के लिए 16 लाख में कर दिया सरकारी जमीन का सौदा, दो भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

कर्ज चुकाने के लिए 16 लाख में कर दिया सरकारी जमीन का सौदा, दो भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतनपुर। पट्टे की जमीन को नंबरी बताकर सौदा करने वाले आरोपियों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंधवापारा निवासी सौरभ कुमार चंदेल ने पूर्व में पट्टे की जमीन को नंबरी बताकर 16 लाख में सौदा करने की शिकायत रतनपुर थाना में दर्ज कराई थी।

प्रार्थी ने बताया कि रानीबछाली निवासी बलराम प्रसाद दुबे और चंद्रिका प्रसाद दुबे द्वारा प्रार्थी की खसरा नंबर 1/1क/42 का रकबा डेढ़ एकड़ भूमि और खसरा नंबर 1/1क/43 रकबा 2 एकड़ भूमि में से डेढ़ एकड़ जमीन 6 लाख रूपए और 2 एकड़ जमीन 10 लाख रूपए में बेचने का सौदा तय किया था। इस दौरान रानी बछाली निवासी बलराम प्रसाद दुबे और चंद्रिका प्रसाद दुबे ने उक्त भूमि शासन द्वारा दिए गए पट्टे से प्राप्त होने की जानकारी नहीं दी थी। आरापियों ने लिखापढ़ी कर 16 लाख रूपए वसूल लिए। जब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई तो उसने अपने को ठगा महसूस किया। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Search

Archives