बिलासपुर। बाइक की चेन रिंग से फरसा बनवाकर लहराते हुए दहशत क्षेत्र में अशांति व दहशत फैलाने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रभात चौक के पास एक व्यक्ति बाइक की चेन वाले रिंग से फरसा बनवाकर अपने पास रखा हुआ है। वह सड़क पर आने जाने वाले लोगों को फरसा दिखाकर डरा धमका रहा है। मामले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उमेश कश्यप व सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया। तत्पश्चात थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के निर्देशानुसार टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर आरोपी चंदू कुर्मी पिता भागीरथी कुर्मी 22 वर्ष निवासी चिंगराजपारा प्रभात चौक सरकंडा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से चेन वाला रिंग का फरसा जप्त कर किया गया है। आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।