Home » दोस्त की प्लेट से मिठाई उठाकर लेने लगा स्वाद, गुस्से में चला दिया चाकू , अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ रायपुर

दोस्त की प्लेट से मिठाई उठाकर लेने लगा स्वाद, गुस्से में चला दिया चाकू , अस्पताल में भर्ती

रायपुर। किसी दूसरे की प्लेट से मिठाई निकालकर खाना भारी पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी में सामने आया है। चाकू के हमले से एक युवक घायल हो गया। चाकू मारने वाला युवक दूसरा और कोई नहीं बल्कि उसका दोस्त ही निकला। मजाक-मजाक में बात बिगड़ी गई और जानलेवा हो गई। मामले में हमलावर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसे ढूंढ रही है। यह घटना रायपुर के खमतराई इलाके की है ।आरवीएच कॉलोनी में एक शादी की दावत चल रही थी। इस दावत में जागृति नगर का रहने वाला युवक जगन्नाथ पहुंचा था। जगन्नाथ का दोस्त सुल्तान दीप भी वहीं खाना खा रहा था। दोनों दोस्त आपस में बात करते हुए दावत का मजा लेने लगे। इसी बीच जगन्नाथ ने सुल्तान की प्लेट में रखा गुलाब जामुन उठाकर खा लिया। यह देख सुल्तान आग बबूला हो गया। दोनों के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई, सुल्तान ने जगन्नाथ को धक्का दे दिया। उसका यह व्यवहार जगन्नाथ को रास नहीं आया। उसने विरोध किया तो सुल्तान का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद मारपीट करते हुए सुल्तान ने अपने पास रखे चाकू से जगन्नाथ की कमर और हाथ पैर पर कई बार वार कर दिया। दोनों के बीच मारपीट होती देख आसपास खड़े युवक समीर दीप तारा नायक, रोहन नायक ने बीच-बचाव किया। घायल अवस्था में जगन्नाथ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जगन्नाथ को लहूलुहान देखकर सुल्तान दीप मौके से फरार हो गया। मामले में सुल्तान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Search

Archives