Home » प्रेमजाल में फंसाकर युवती का दैहिक शोषण… तीन साल बाद शादी से मुकर गया, अब हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

प्रेमजाल में फंसाकर युवती का दैहिक शोषण… तीन साल बाद शादी से मुकर गया, अब हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। शादी का झांसा देकर युवती की आबरू लूटने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती को अपने झांसे में लेकर करीब तीन साल तक शारीरिक शोषण किया।

मिली जानकारी के अनुसार युवती ने 20 फरवरी को सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि लोरमी निवासी भूपेन्द्र पटेल पूर्व में इमलीछापर गली नंबर एक में रहता था। जहां टिफिन देने गई थी। रूम में आरोपी भूपेन्द्र अकेला था। इसी दौरान शादी करने की बात कहते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद शादी करने का विश्वास दिलाकर लगातार संबंध बनाता रहा। काफी समय बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने बातचीत करना बंद कर दिया। बाद में वह धमकी भी देने लगा। मामले की शिकायत युवती ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Search

Archives