रिंगनी-खरौद। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहर्सी में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को उठाकर खरौद के अस्पताल में भेजा। इसके बाद नाराज ग्रामीणों में पांच घंटे तक चक्काजाम किया।
घटना रविवार की रात लगभग 8ः30 बजे की है। मस्तूरी थाना क्षेत्र के सुलौनी निवासी 23 वर्षीय बिलास साहू बाइक से शिवरीनारायण से अपने घर की ओर लौट रहा था, तभी लोहर्सी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसे टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण बिलास की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई, और शव को देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने सडक़ जाम कर दी। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वाहन चालक और वाहन को घटनास्थल पर नहीं लाया गया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क़ पर चक्काजाम कर दिया।
पांच घंटे तक सड़क़ पर हंगामा चलता रहा। इससे बिलासपुर से शिवरीनारायण मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया। जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की चार टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का कहना था कि वाहन चालक और वाहन को तुरंत घटना स्थल पर लाया जाए, ताकि कार्रवाई की जा सके। इस दौरान पुलिस पर भी आरोप लगाए गए कि उन्होंने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया और उसे छोड़ दिया। रात करीब पांच घंटे तक तनाव का माहौल रहा।