रायपुर। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह ट्रेनें 23 अगस्त तक रद्द रहेंगी।
दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए सुरक्षा संबंधी सुधार और मेंटेनेंस संबंधी काम होना है। इस वजह से रेलवे विभाग ने एसईसीआर से चलने वाली नौ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सात दिनों तक अलग-अलग तारीख पर लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी।
0 ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
16 से 22 अगस्त तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया और कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल व गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेंगी।
इसी तरह 17 से 23 अगस्त तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल, गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल व डोगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी।