रायपुर। प्रदेश के रेल यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश से होकर गुजरने वाली 30 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया है। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा। इसी के मद्देनजर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। यह ट्रेनें 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में कैंसिल रहेगी।
वहीं राजनांदगांव-कन्हान तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत कन्हान स्टेशन में आयोजित नॉन इंटरलॉकिंग काम को स्थगित किया गया है। इस काम के फलस्वरूप रद्द और पुनर्निर्धारित की गई सभी गाड़ियों का परिचालन अपने निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत रहेगा ।
रद्द होने वाली ट्रेनें
- 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 22 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 6 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर 2 दिसंबर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 26 नवंबर 3 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 नवंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी -जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 नवंबर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर व 2 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 नवंबर व 5 दिसंबर को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 4 दिसंबर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर से 5 दिसंबर को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक रींवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 26 नवंबर 3 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 नवंबर व 4 दिसंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 नवंबर व 7 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 2 दिसंबर व 9 दिसंबर को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 27 नवंबर 1 व 4 दिसंबर को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 नवंबर 2 व 5 दिसंबर को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 नवंबर को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 30 नवंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
पुनर्निर्धारित (विलंब से रवाना होने वाली) गाड़ियां
- 28 नवंबर से निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 15 मिनट देर से रवाना होगी।