Home » डीजे वाले पिकअप की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

डीजे वाले पिकअप की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत

तखतपुर। तखतपुर वार्ड क्रमांक 3 निवासी रितिक सिंह ठाकुर पिता लालू सिंह 21 बेलसरी की ओर गया हुआ था। यहां से वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग बेलसरी में मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद फरार पिकअप चालक को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

Search

Archives