Home » स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक छात्र ने दूसरे पर डाला एसिड… प्रैक्टिकल के दौरान हुई घटना
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक छात्र ने दूसरे पर डाला एसिड… प्रैक्टिकल के दौरान हुई घटना

बिलासपुर। बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रैक्टिकल के दौरान एक स्कूली छात्र पर एसिड गिर गया, जिसमें छात्र का पीठ बुरी तरह झुलस गया। फिलहाल, छात्र को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मामला तखतपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल का बताया जा रहा है। कक्षा 11वीं का छात्र ईशा राज के पिता पी बेनट ने बताया कि उसका बेटा आत्मनंद स्कूल में पढ़ता है। 8 जनवरी को दापहर लगभग 1 बजे स्कूल में प्रेक्ट्रिकल चल रहा था। उस वक्त कक्षा 11वीं के ही छात्र अयान अंसारी ने साथी छात्र ईशा राज की पीठ पर एसिड डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। पी बेनेट ने बताया कि संस्था में कई बार घटनाएं घटती रही है। अभिभावक ने प्राचार्य से शिकायत करने के बावजूद कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए। पालक ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

छात्र को किया गया निष्कासित

इस मामले में छात्र को स्कूल से 20 जनवरी तक निष्कासित भी किया गया है। मौशमी राबिंसन प्राचार्य पीएम श्री स्वामी आत्मानंद तखतपुर ने बताया कि 11वी के साइंस के विद्यार्थी ईशा राज पर प्रैक्टिकल करते समय एसिड डालने की शिकायत आई है। दोनों बच्चों और अभिभावकों के मध्य चर्चा के बाद बच्चे को समझाईश देकर अयान अंसारी को 20 जनवरी तक रेस्टीगेट किया गया है।

बता दें कि, घायल छात्र 11 वीं कक्षा में पढ़ता है। सूत्रों के मुताबिक, प्रैक्टिकल करने के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई और गुस्से में आकर एक छात्र ने एसिड अपने साथी की पीठ पर फेंक दिया, जिससे गंभीर रूप से झुलस गया । इसके बाद घायल छात्र को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Search

Archives